- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy S25 ट्रिपल रियर...
न्यू गैलेक्सी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy S25 ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
- शुरुआती कीमत 80,999 रुपए रखी गई है
- 6.2 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है
- इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार अपनी नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 सीरीज (Galaxy S25 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कुल तीन मॉडल गैलेक्सी S25 (Galaxy S25), गैलेक्सी S25+ (Galaxy S25+) और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (Galaxy S25 Ultra) शामिल हैं। इनकी घोषणा कंपनी ने साल के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में की है।
फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं स्टैंडर्ड मॉडल की, इसे आइसी ब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह कंपनी की वेबसाइट के जरिए एक्सक्लूसिव ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड कलर में भी उपलब्ध होगा। हैंडसेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 7 फरवरी से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy S25 की कीमत
इस स्मार्टफोन को 799 डॉलर (लगभग 69,100 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 859 डॉलर (लगभग 74,300 रुपए) है। यह फोन 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, लेकिन इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 80,999 रुपए रखी गई है।
Samsung Galaxy S25 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच की फुल एचडी+ AMOLED 2X डायनामिक डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 2,600nits पीक ब्राइटनेस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम, OIS और f/2.4 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7 पर काम करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB LPDDR5x रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करता है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग है।
Created On :   23 Jan 2025 1:31 PM IST