आगामी स्मार्टफोन: Realme 13 Pro गीकबेंच पर आया नजर, मिल सकता है क्वालकॉम चिपसेट और 12GB रैम

Realme 13 Pro गीकबेंच पर आया नजर, मिल सकता है क्वालकॉम चिपसेट और 12GB रैम
  • मॉडल नम्बर क्रमश: RMX3990 और RMX3921 देखे गए
  • Realme 13 Pro सीरीज में क्वालकॉम चिपसेट मिल सकता है
  • Realme 13 Pro ने सिंगल कोर टेस्ट में 923 पॉइंट्स हासिल किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) भारत में लगातार अपने नए हैंडसेट बाजार में उतार रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 30 जुलाई को एक नई सीरीज रियलमी 13 प्रो (Realme 13 Pro) को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कुल दो मॉडल 13 Pro और 13 प्रो प्लस (13 Pro+) को पेश किया जाएगा। इनके स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है, लेकिन मुख्य रूप से कैमरा और AI फीचर को टीज कर रही है।

वहीं आधिकारिक लॉन्च से पहले दोनों मॉडल को हाल ही में इसे गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है कि, आगामी स्मार्टफोन Realme 12 Pro और 12 Pro+ के सक्सेसर होंगे। जिनमें काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन से मिली जानकारी के बारे में...

बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर Realme 13 Pro के स्पेसिफिकेशन सामने आए, इसके तुरंत बाद Realme 13 Pro+ को उसी प्लेटफार्म पर लिस्ट किया गया। लिस्टिंग के अनुसार, दो नए मॉडल नम्बर क्रमश: RMX3990 और RMX3921 देखे गए हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों मॉडल Realme 13 Pro और 13 Pro+ हैं। यहां हैंडसेट की की रैम, एंड्रॉयड वर्जन और अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Realme 13 Pro सीरीज में क्वालकॉम चिपसेट देखने को मिलेगा। यहां चिपसेट को 4 कोर 1.96GHz पर क्लॉक किया गया है और अन्य 4 कोर 2.40GHz पर क्लॉक किए गए हैं। जबकि, ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 710 GPU दिया गया है।

इसके अलावा लिस्टिंग से पता चलता है कि, इसमें 12GB रैम और आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS मिलेगा। Realme 13 Pro ने सिंगल कोर टेस्ट में 923 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 2912 पॉइंट्स स्कोर किया है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

कलर वेरिएंट्स कंफर्म

आपको बता दें कि, Realme 13 Pro और 13 Pro के कलर वेरिएंट्स कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन तीन कलर में आने वाले हैं। इनमें Emerald Green में वेगन लैदर फिनिश, Monet Gold वेरिएंट में ग्लास बैक पैनल और Monet Purple वेरिएंट को भी कंपनी ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Created On :   15 July 2024 5:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story