- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- पोको M6 5G की पहली तस्वीर आई सामने,...
स्मार्टफोन: पोको M6 5G की पहली तस्वीर आई सामने, दमदार प्रोसेसर के साथ इस दिन होगा लॉन्च
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको जल्द अपना नया 5जी हैंडसेट बाजार में उतारने वाली है। इस फोन को एम सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Poco M5 5G है, जिसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कंपनी ने कर दी है। इस फोन को 22 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले कंपनी Poco M6 Pro 5G को पेश कर चुकी है। हालांकि, नए फोन को Redmi 13C 5G का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है।
हाल ही में Poco ने X पर लॉन्च डेट के साथ टीजर पोस्ट किया है। वहीं फोन का लैंडिंग पेज कुछ दिनों पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इस पेज में फोन की लॉन्च डेट और दूसरी जानकारी दी गई हैं। कितना खास होगा यह फोन, आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...
Poco M6 5G के संभावित फीचर्स
इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारी पहले ही लीक के जरिए सामने आ चुकी हैं। लीक की मानें तो, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74-इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी। जबकि, फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह MIUI 14-आधारित Android 13 पर काम करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, तो कि 10W चार्जर के साथ आएगी।
Created On :   19 Dec 2023 5:41 PM IST