आगामी स्मार्टफोन: Oppo Reno 13 Series की कंफर्म हुई लॉन्च डेट, मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट

Oppo Reno 13 Series की कंफर्म हुई लॉन्च डेट, मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट
  • इस सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं
  • रेनो 13 सीरीज 25 नवंबर को लॉन्च की जाएगी
  • इसे बटरफ्लाई पर्पल कलर में दिखाया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही चीनी बाजार में अपनी नई रेनो 13 सीरीज (Reno 13 series) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस लाइनअप की लॉन्च डेट को लेकर भी घोषणा कर दी है। साथ ही इस स्मार्टफोन के डिजाइन, रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और एक सिंगल कलर का भी खुलासा किया है। माना जा रहा है कि, कंपनी इस सीरीज के तहत दो मॉडल रेनो 13 (Reno 13) और रेनो 13 प्रो (Reno 13 Pro) को लॉन्च कर सकती है।

इसके अलावा हाल ही में हैंडसेट में से एक को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे हमें इसके चिपसेट की झलक मिलती है। साथ ही लाइनअप की वैश्विक लॉन्च टाइमलाइन भी एक टिपस्टर द्वारा लीक की गई है। वहीं आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी जानकारी...

Oppo Reno 13 Series की लॉन्च डेट

कंपनी द्वारा किए गए वीबो पोस्ट के अनुसार, ओप्पो रेनो 13 सीरीज 25 नवंबर की शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) चीन में लॉन्च की जाएगी। इसे बटरफ्लाई पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अन्य कलर ऑप्शन की जानकारी लॉन्च से पहले के दिनों में दी जाएगी।

Oppo Reno 13 Series के लॉन्च इवेंट में कंपनी दो अन्य डिवाइस को भी लॉन्च करने वाली है। इसमें स्मार्टफोन के अलावा ओप्पो पैड 3 और ओप्पो एनको आर3 प्रो TWS इयरफोन भी शामिल हैं।

5 ​कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा

बेस ओप्पो रेनो 13 के लिए ओप्पो चाइना ई-स्टोर लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन पांच रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसमें 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प, 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज विकल्प, 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज विकल्प और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज विकल्प शामिल है।

ग्लोबल लॉन्च की जानकारी मिली

इसके अलावा आगामी हैंडसेट सीरीज के ग्लोबल लॉन्च को लेकर एक एक्स यूजर @chunvn8888 ने पोस्ट शेयर किया है। इसके अनुसार, ओप्पो रेनो 13 सीरीज जनवरी 2025 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होगी। इससे पहले, एक लीक में यह भी दावा किया गया था कि रेनो 13 हैंडसेट उसी समय के आसपास भारत में आ सकते हैं।

Created On :   18 Nov 2024 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story