- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Pad 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8350...
न्यू टैबलेट: Oppo Pad 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट और 9,520mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
- 11.61-इंच 2.8K IPS LCD स्क्रीन मिलती है
- 8 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा सेंसर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी ओप्पो (Oppo) ने घरेलू बाजार में अपना नया टैबलेट पैड 3 (Pad 3) लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 12GB तक रैम, मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 SoC और 9,520mAh की बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है।
टैबलेट नाइट ब्लू, सनसेट पर्पल और स्टार ट्रैक ब्राइट सिल्वर (चीनी से अनुवादित) रंग विकल्पों में उपलब्ध है। ओप्पो पैड 3 वर्तमान में ओप्पो चाइना ई-स्टोर के माध्यम से देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 29 नवंबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Oppo Pad 3 की कीमत
इस टैबलेट को चीन में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 2,099 (लगभग 24,400 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,900 रुपए), 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,300 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 36,000 रुपए) है। इसके अलावा इसका एक ओप्पो पैड 3 सॉफ्ट लाइट एडिशन भी है, जो दो वेरिएंट में उपलब्ध है।
Oppo Pad 3 के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 11.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.8K (2,800 x 2,000) पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 480Hz है और इसमें 700 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है।
इस टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए रियर में LED फ्लैश यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर है। टैबलेट हाई-रेज सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर यूनिट से लैस है।
यह टैबलेट Android 15-आधारित ColorOS 15 स्किन के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट दिया गया है, जिसे Arm Mali-G615 MC6 GPU और AM के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट में 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। वहीं पावर देने के लिए इसमें 9,520mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Created On :   26 Nov 2024 6:03 PM IST