- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- नॉइज ने लॉन्च किया पहला यूनिवर्सल...
Noise Tag 1: नॉइज ने लॉन्च किया पहला यूनिवर्सल बजट स्मार्ट टैग, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- यह 90dB की तेज आवाज जेनरेट कर सकता है
- नॉइज टैग 1 की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है
- ब्लूटूथ ट्रैकर 28 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू वियरेबल कंपनी नॉइस (Noise) ने अपने पहले ब्लूटूथ-सक्षम ट्रैकर नॉइज टैग 1 (Noise Tag 1) को लॉन्च कर दिया है। यह एक यूनिवर्सल स्मार्ट टैग है जो एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के साथ कंपेटेबल है। इस ब्लूटूथ ट्रैकर को जुड़ी चाबियां, सामान, वॉलेट और रिमोट जैसी खोई या चोरी हुई वस्तुओं की लोकेशन ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी का दावा है कि यह 90dB की तेज आवाज जेनरेट कर सकता है और यदि ट्रैकर स्पेसिफिक पीरियड के बाद डिस्कनेक्ट हो जाता है, तो पेयर्ड स्मार्टफोन पर सूचना भेज सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Noise Tag 1 की भारत में कीमत
इस स्मार्ट टैग को भारतीय बाजार में 2,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, इसे वर्तमान में सीमित समय के लिए 1,499 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होगी और ब्लूटूथ ट्रैकर 28 जनवरी से ब्रांड की वेबसाइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Noise Tag 1 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्ट टैग को आसानी से एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ पेयर्ड किया जा सकता है। यह Apple के Find My नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर सकता है, जो iPhone यूजर्स को खोई या चोरी हुई चीजों जैसे कि चाबियां, सामान, पर्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का पता लगाने में सक्षम बनाता है। आईओएस की तरह ही Android डिवाइस (Android 9 और उसके बाद के वर्जन) पर यह टैग समान कार्य करता है और यह Google के Find My Device Network को सपोर्ट करता है।
ब्लूटूथ ट्रैकर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह Google की फास्ट पेयर तकनीक के साथ भी कंपेटेबल है, जो ब्लूटूथ और BLE डिवाइस के लिए कनेक्टिविटी प्रोसेस को सरल बनाता है। यह टैग रिंग मोड से लैस है, जो 90dB की वॉइस एक्टिव करके खोई हुई चीजों का पता लगाने में मदद कर सकता है। वहीं इसका लॉस्ट मोड, अगर टैग एक निश्चित अवधि के बाद डिस्कनेक्ट हो जाता है, तो अपने आप ही स्मार्टफोन पर सूचनाएँ भेज देता है।
Created On :   21 Jan 2025 5:21 PM IST