- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- वीवो वी21 5जी नियॉन स्पार्क कलर...
वीवो वी21 5जी नियॉन स्पार्क कलर वेरिएंट, जानें भारतीय बाजार में कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने बीते दिनों अपने V21 5G स्मार्टफोन का नया नियॉन स्पार्क कलर वेरिएंट बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि, इस फोन को कंपनी ने अप्रैल माह में डस्क ब्लू, सनसेट डैजल और आर्कटिक वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब इसे नए कलर में लॉन्च किया गया है, लेकिन नया कलर सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Vivo V21 5G Neo Spark कलर वेरिएंट को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो, इसे 29,990 रुपए में बाजार में उतारा गया है। इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, पेटीएम, टाटा क्लिक और मेनलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है।
Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि फुल HD+ रेजोल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 8GB रैम के साथ Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   17 Nov 2022 10:44 PM IST