Vivo U20 का 8GB रैम वेरिएंट अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च

Vivo U20 8GB RAM variant can be launched next week
Vivo U20 का 8GB रैम वेरिएंट अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च
Vivo U20 का 8GB रैम वेरिएंट अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले महीने भारतीतय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च किया था। खबर है कि कंपनी जल्द ही इस फोन के 8GB रैम वेरिएंट को उपलब्ध कराएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार ये वेरिएंट 12 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 18,990 रुपए होगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

बता दें कि Vivo U20 को 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट की की कीमत 11,990 रुपए है। इस फोन को Amazon India और Vivo की E-shop से खरीदा जा सकता है। ये फोन Racing Black और Blaze Blue दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।  

स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX499 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को मेमरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट का चार्जर के साथ आती है।

Created On :   3 Dec 2019 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story