- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G लॉन्च,...
Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G लॉन्च, इनमें है वॉटरफॉल डिस्प्ले और 64 MP कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने अपनी Nex सीरीज के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन हैं Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G, जो बेहद खास हैं। इनमें वॉटरफॉल फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जिससे ये फोन देखने में काफी अट्रेक्टिव लगते हैं। वहीं फोटोग्रफाफी के लिए इनमें कंपनी ने 64 मेगापिक्सल कैमरा का उपयोग किया है।
दोनों फोन ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध होंगे। चीन में इन स्मार्टफोन्स की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी। दोनों ही फोन को भारत में जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। क्या है इनकी कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं...
कीमत और उपलब्धता
Vivo Nex 3 के 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 4,998 चीनी युआन (करीब 50,600 रुपए) है। वहीं Vivo Nex 3 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,698 चीनी युआन (करीब 57,700 रुपए) है, जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 6,198 चीनी युआन (करीब 62,700 रुपए) है। चीन में इन स्मार्टफोन्स की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G
डिस्प्ले
Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G दोनों ही स्मार्टफोन में 6.89 इंच की फुल HD+ AMOLED वॉटरफॉल डिस्प्ले दी गई है, जो कि फुलव्यू के साथ आती है। डिस्प्ले 1080x2256 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.6 फीसदी है। स्मार्टफोन के दोनों साइड में कर्व्ड एज दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस डिस्प्ले को शोकेस किया था।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही फोन के पिछले हिस्से पर सर्कुलर रिंग है। इनमें अपर्चर f/ 1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड 120 डिग्री सेंसर है। जबकि तीसरा 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर है।
इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है दिया गया है।
रैम/ रोम/ प्लेटफार्म और प्रोसेसर
दोनों स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन्स Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करते हैं। दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी और सुरक्षा
पावर के लिए फोन में 4,500 mAH की बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं सुरक्षा के लिए इन दोनों फोन ही में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   18 Sept 2019 3:18 AM GMT