Samsung Note 10 व Galaxy Note 10+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Note 10 and Galaxy Note 10+ launched in India, know price and features
Samsung Note 10 व Galaxy Note 10+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Note 10 व Galaxy Note 10+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में Galaxy Note 10 व Galaxy Note 10+ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को बेंगलुरु में एक इवेंट में लॉन्च किया। आपको बता दें कि दोनों डिवाइस को सबसे पहले न्यू यॉर्क में लॉन्च किया गया था। Galaxy Note 10 ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा रेड कलर वेरिएंट और Galaxy Note 10+ ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो व ऑरा व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन की बिक्री 23 अगस्त से शुरु होगी। 

कीमत, उपलब्धता और ऑफर
बात करें कीमत की तो Samsung Note 10 भारत में सिर्फ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के सााथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपए रखी गई है। वहीं Galaxy Note 10+ के 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। जबकि इसके 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 89,999 रुपए है।

इस फोन को Samsung की वेबसाइट के अलावा Flipkart, Amazon के साथ ही दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने 8 अगस्त से फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है जो 22 अगस्त तक चलेगी। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। 

ऑफर
प्री-बुकिंग ऑफर के तहत, ग्राहक Galaxy Buds को 9,999 रुपए के बजाय 4,999 रुपए वहीं 19,990 रुपए की कीमत वाले Samsung Galaxy Watch Active को 9,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसके अलावा रिटेल आउटलेट और Samsung online store पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 6,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक Amazon, Flipkart, Paytm Mall और Tata clark पर ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy Note 10)
इस फोन में 6.3 इंच की डायनमिक AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/2.1 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। वहीं दूसरा f/1.4- f/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। जबकि तीसरा  f/ 2.2 अपर्चर के साथ 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/ 2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इस फोन के कैमरा में नया फीचर दिया गया है, जिसे जूम इन माइक नाम दिया है। इसकी मदद से आप वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त उस वीडियो में मौजूद किसी एक शख्स पर टैप करके उसकी आवाज को वीडियो में इनहांस कर सकते हैं। 

Galaxy Note 10 का एक मात्र वेरिएंट होगा जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। इस फोन में सैमसंग द्वारा डिवेलप किया गया ऑक्टा-कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें वाई-फाई 802.11AX, ब्लूटूथ 5, USB टाइप-C, NFC और GPS, ग्लोनास और गैलिलयो शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, RGB लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। Galaxy Note 10 में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। फोन में 6-ऐक्सिस सेंसर वाला S-Pen दिया गया है।पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


 

Created On :   21 Aug 2019 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story