- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी एस22 का पिंक गोल्ड...
सैमसंग गैलेक्सी एस22 का पिंक गोल्ड कलर वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस22 का नया कलर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब से Samsung Galaxy S22 पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। अब तक यह फोन तीन कलर वैरिएंट ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध था। आपको बता दें कि, इस फ्लैगशिप फोन को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, जो कि स्नैपड्रैगन 8 जेन. 1 प्रोसेसर से लैस है।
बात करें कीमत की तो, Galaxy S22 के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत दूसरे कलर ऑप्शन की तरह ही 72,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 76,999 रुपए रखी गई है।
Samsung Galaxy S22 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक एमोएलईडी 2X डिस्प्ले दी गई है, जो कि 48–120Hz तक वैरिएबल रिफ्रेश को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 4nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन. 1 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   13 May 2022 11:39 AM IST