- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Note 10 और S10 पर 14...
Samsung Galaxy Note 10 और S10 पर 14 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने इस साल अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 10 और S10 को लॉन्च किया है, जो कि काफी पॉपुलर हैं। त्यौहारी सीजन में कंपनी इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Samsung Diwali Sale में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy Note 10 और S10 की खरीद पर 14,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक रहेगा।
मिलेंगे ये लाभ
ऑफर के तहत दोनों स्मार्टफोन पर 5,000 का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। वहीं SBI कार्ड धारकों को 3,000 तक का अतिरिकत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Samsung Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ के साथ Rs 6,000 रुपए का Galaxy Watch Active या Rs 3,000 का Galaxy Buds ईयरफोन दिया जाएगा।
कंपनी के अनुसार Samsung Galaxy Note 10, Note 10+ पर 12,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। वहीं SBI कार्ड धारकों को 6,000 का कैशबैक या 6,000 रुपए का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा Galaxy S10 की खरीद पर भी 6,000 रुपए का Galaxy Watch Active या Rs 3,000 का Galaxy Buds ईयरफोन ऑफर किया जा रहा है।
The best time to own your favourite Galaxy flagship is now! Enjoy benefits up to ₹14000/- on your purchase of #GalaxyS10 and #GalaxyNote10, in addition to no cost EMI offers. Experience the #PowerOf10. https://t.co/kltpXtjH5y pic.twitter.com/FvJxfEbZGj
— Samsung India (@SamsungIndia) October 18, 2019
स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S10
Galaxy S10 दो वेरिएंट्स के साथ आता है, इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 84,900 रुपए है। फोन में 6.1 इंच की कर्व्ड डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,400 mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy Note 10
इस फोन में 6.3 इंच की डायनमिक AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 2280x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी टेलीफोटो लेंस, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। जबकि तीसरा 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Note 10+
Galaxy Note 10+ में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 3040x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। यह HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इसमें भी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए Note 10 की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि तीन कैमरों के अलावा Galaxy Note 10+ में पिछले हिस्से एक अतिरिक्त सेंसर भी है।
Galaxy Note 10+ 12GB रैम और इनबिल्ट स्टोरेज में 256GB और 512GB के विकल्प के साथ आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है, जिससे जरुरत पड़ने पर आप 1TB तक स्टोरेज क्ष्मता को बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए इस फोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   19 Oct 2019 5:29 PM IST