- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- स्मार्टफोन: 7000mAh बैटरी वाला...
स्मार्टफोन: 7000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने आज भारत में अपना नया हैंडसेट Galaxy M51 (गैलेक्सी एम51) लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई बैटरी है, जिसका पावर 7000mah है। इस पावरफुल बैटरी के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन है। यह 25वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, स्लैस्टिकल ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy M51 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है। यह कीमत इसमें 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए है। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से 18 सितंबर से होगी।
Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED+ इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह पंचहोल डिजाइन के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung ने लॉन्च किया पहला 5G पावर्ड फ्लेक्सिबल लैपटॉप
स्टोरेज/ रैम
इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 25 वॉट का चार्जर आपको फोन के बॉक्स में ही मिलेगा।
Created On :   10 Sept 2020 5:05 PM IST