Nubia Red Magic 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Nubia Red Magic 3 will soon launch in India, Learn the Features
Nubia Red Magic 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Nubia Red Magic 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Nubia ने पिछले महीने घरेलू मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Red Magic 3 लॉन्च किया था। जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके संकेत मिले हैं, दरअसल ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर इस स्मार्टफोन के लिए डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया गया है। इस पेज पर फोन के भारत में 17 जून को लॉन्च होने की जानकारी दी गई है।  

आपको बता दें कि Red Magic 3 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें इंटरनल टर्बो फैन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह हीट ट्रांसफर को 500% तक बढ़ा देता है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर गेमर्स को देखते हुए तैयार किया गया है। 

कीमत
चीन में Red Magic 3 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 यूयान, 8GB+128GB की कीमत 3,499 यूयान और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 यूयान है।

स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.65 इंच की FHD+ HDR AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। बात करें कैमरे की तो इसमें 48मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो Sony IMX586 sensor के साथ आता है। सवहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फंट कैमरा दिया गया है। 

Red Magic 3 तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इनमें 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज व हाई एंड वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज शाामिल है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 640 graphics processing unit (GPU) दिया है।

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। Red Magic 3, 30W क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसे 10 मिनट चार्ज करने पर एक घंटे का गेमप्ले कर सकते हैं।

Created On :   11 Jun 2019 9:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story