- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- न्यू लॉन्च: Realme 5i क्वॉड कैमरा...
न्यू लॉन्च: Realme 5i क्वॉड कैमरा के साथ 9 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने अपना नया हैंडसेट Realme 5i लॉन्च कर दिया है। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च किए जाने की भी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह फोन 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
कीमत
इस फोन के 3GB वेरियंट को वियतनाम में 3,690,000 (करीब 11,500 रुपए) रखी गई है। वहीं 4GB वेरियंट की कीमत 4,290,000 (करीब 13,500 रुपए) है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Realme 5i में मिनी वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को गोरल्ला ग्लास 3+ की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरा f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के अलावा तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में वेरियंट दो विकल्प 3GB रैम और 32GB स्टोरेज व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिए गए हैं।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर रन करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के चार्जर के साथ आती है।
Created On :   7 Jan 2020 8:42 AM IST