- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Edge S 5G स्मार्टफोन हुआ...
Motorola Edge S 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है Snapdragon 870 प्रोसेसर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Lenovo (लेनोवो) के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने अपना किफायती 5G स्मार्टफोन Edge S (एज एस) चीन में लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला हैंडसेट है, जिसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन व्हाइट और Emerald ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।
बात करें कीमत की तो Motorola Edge S को 1999 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपए) है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपए) है।
Oppo A55 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Motorola Edge S की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Motorola Edge S 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा टाइम ऑफ लाइट सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16+ 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
WhatsApp में जल्द मिलेगा ये शानदार फीचर, कई गुना बढ़ जाएगा चैटिंग का मजा
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित MyUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
Motorola Edge S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   27 Jan 2021 6:08 AM GMT