LG का दो स्क्रीन वाला V50 ThinQ 5G स्मार्टफोन 10 मई को होगा लॉन्च

LGs two-screen V50 ThinQ 5G smartphone will launch on May 10
LG का दो स्क्रीन वाला V50 ThinQ 5G स्मार्टफोन 10 मई को होगा लॉन्च
LG का दो स्क्रीन वाला V50 ThinQ 5G स्मार्टफोन 10 मई को होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी LG अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG V50 ThinQ 5G को 10 मई को लॉन्च करेगी। इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है। जानकारी के मुताबिक, LG ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले तीन साउथ कोरियाई टेलीकॉम कंपनियों के साथ समझौता किया है। आपको बता दें कि कंपनी पहले इस स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी लेकिन इसके 5G मॉडेम में आई ऑप्टिमाइजेशन इश्यू के बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन का लॉन्च टाल दिया था। 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दी हैं। कंपनी का कहना है कि ये यूजर्स को फोल्डेबल फोन की तरह अहसास कराएंगी। बात करें कीमत की तो साउथ कोरिया में LG V50 ThinQ 5G स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,199,000 KRW (करीब 71 हजार रुपए) से शुरू होगी। 

LG V50 ThinQ 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने स्पेन के बार्सिलोना शहर में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। इस फोन में 6.4 इंच की QHD+ OLED फुलविजन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440x3120 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेन्सिटी 538ppi है। यह फोन HDR10 सपॉर्ट के साथ आता है। एलजी ने इस फोन के साथ एक डुअल स्क्रीन भी लॉन्च की है जो देखने में किसी फ्लिप कवर जैसी लगती है और अटैच करने पर सेकंडरी स्क्रीन का काम करती है।

इस फोन की दूसरी स्क्रीन में 6.2 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2160X1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो 12- 12 मेगापिक्सल और एक 16MP का सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 8MP और 5MP के सेंसर शामिल हैं। 

स्मार्टफोन में 6GB की रैम दी गई है और इंटरनल स्टोरेज क्षमता 128 GB है। स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम दिया गया है। 

यह फोन 3G, 4G LTE-A के साथ-साथ 5G को भी सपोर्ट करेगा। एलजी का यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्निक को सपोर्ट करती है। 

Created On :   3 May 2019 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story