LG लाएगी रोलेबल फोन, जरुरत के हिसाब से घटा- बढ़ा सकेंगे स्क्रीन साइज

LG will bring rollable smartphone, learn what is speciality
LG लाएगी रोलेबल फोन, जरुरत के हिसाब से घटा- बढ़ा सकेंगे स्क्रीन साइज
LG लाएगी रोलेबल फोन, जरुरत के हिसाब से घटा- बढ़ा सकेंगे स्क्रीन साइज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की स्मार्टफोन मेकर कंपनियों अब मुड़ने वाले फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले फोन पर फोकस कर रही हैं। इनमें साल की शुरुआत में जहां Samsung और Huawei ने इस सेगमेंट में अपने फोन पेश किए, वहीं अन्य कंपनियों ने जल्द ही अपने फोल्डेबल फोन जाने की बात कही। इन सबसे अलग साउथ कोरिया की कंपनी LG एक नई तरह का फोन बाजार में जाने की तैयारी कर रही है। 

कंपनी के अनुसार वह किसी फोल्डेबल फोन पर नहीं, बल्कि एक रोलेबल फोन पर काम कर रही है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक LG ने एक रोल होने वाले स्मार्टफोन डिजाइन का पेटेंट कराया है। 

Created On :   11 Sept 2019 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story