- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- LG W10, W30 और W30 प्रो स्मार्टफोन...
LG W10, W30 और W30 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियान कंपनी LG ने आज भारत में अपने W-सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के साथ एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने LG W10 और W30 और W30 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। तीनों ही फोन मेड इन इंडिया टैग के साथ आते हैं। स्मार्टफोन्स को दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही LG और Amazon ने इसका टीजर जारी किया था। कितने खास हैं ये स्माटफोन और क्या है इनकी कीमत आइए जानते हैं...
कंपनी के तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। इनमें से LG W10 और W30 स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के जरिए 3 जुलाई को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
बात करें कीमत की तो LG W10 की कीमत 8,999 रुपए और W30 की कीमत 9,999 रुपए है। यह तीन कलर विकल्प के साथ पेश किए गए हैं। हालांकि W30 प्रो की कीमत का खुलासा अब तक नहीं किया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को सबसे पहले भारतीय बाजार में पेश किया है।
W10 - 8,999
— FoneArena Mobile (@FoneArena) June 26, 2019
W30 - 9,999
W30 Pro coming soon #Threeisin @LGIndia pic.twitter.com/3iQWJYXji9
स्पेसिफिकेशन
LG W10
इस फोन में 6.19 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मगेापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ये फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3 GB रैम 32 GB का स्टोरेज दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
LG W30
LG W30 में 6.26 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का लो-लाइट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में भी 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
LG W30 प्रो
इस स्मार्टफोन में 6.27 इंच की HD+ फुल विजन स्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ये स्मार्टफोन 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।
Created On :   26 Jun 2019 5:32 PM IST