Samsung Galaxy Note 10 की ग्लोबल लॉन्चिंग 23 अगस्त को होगी, जानें खासियत

Global launch of Samsung Galaxy Note 10 will be on August 23, know specialty
Samsung Galaxy Note 10 की ग्लोबल लॉन्चिंग 23 अगस्त को होगी, जानें खासियत
Samsung Galaxy Note 10 की ग्लोबल लॉन्चिंग 23 अगस्त को होगी, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung की Galaxy Note सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होगा। हाल ही कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन को अमेरिका के न्यू यूॉर्क शहर में आयोजित अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने दो फोन लॉन्च किए हैं, जिसमें एक Note 10 है वहीं दूसरा Note 10+ है जो इस सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा फोन है। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं...

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस फोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि फोन को भारत में ​कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन ऑरा ग्लो, ऑरा व्हाइट और ऑरा ब्लैक रंग में मिलेंगे। दोनों फोन नए वीडियो एडिटर ऐप के साथ आते हैं। यह ऐप एस पेन सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy Note 10 और Samsung Galaxy Note 10+ की कीमत
Samsung Galaxy Note 10 की कीमत 949 डॉलर (करीब 67,400 रुपए) है। जबकि Galaxy Note 10+ के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 78,100 रुपए) है। वहीं इसके 512GB वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 85,200 रुपए) है। 

स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy Note 10)
इस फोन में 6.3 इंच की डायनमिक AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 2280x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/2.1 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। वहीं दूसरा f/1.4- f/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। जबकि तीसरा  f/ 2.2 अपर्चर के साथ 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/ 2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इस फोन के कैमरा में नया फीचर दिया गया है, जिसे जूम इन माइक नाम दिया है। इसकी मदद से आप वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त उस वीडियो में मौजूद किसी एक शख्स पर टैप करके उसकी आवाज को वीडियो में इनहांस कर सकते हैं। 

Galaxy Note 10 का एक मात्र वेरिएंट होगा जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। 

इसमें वाई-फाई 802.11AX, ब्लूटूथ 5, USB टाइप-C, NFC और GPS, ग्लोनास और गैलिलयो शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। Galaxy Note 10 में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है।


 

 
   

Created On :   8 Aug 2019 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story