- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- LG W10 और W30 स्मार्टफोन की पहली...
LG W10 और W30 स्मार्टफोन की पहली बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। LG ने हाल ही में अपने W-सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के साथ ही एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री की है। कंपनी ने 26 जून को LG W10 और W30 और W30 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया। मेड इन इंडिया टैग के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन में से LG W10 और W30 की पहली बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरु हो चुकी है।
Android 9.0 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इन स्मार्टफोन को Amazon India से खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन्स को आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के अनुसार आज की सेल में LG W10 ट्यूलिप पर्पल और स्मोक ग्रे कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा। वहीं LG W30 थंडर ब्लू, प्लैटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत और लॉन्च ऑफर्स
बात करें कीमत की तो LG W10 की कीमत 8,999 रुपए और W30 की कीमत 9,999 रुपए है। आज की फ्लैश सेल में इस फोन को खरीदने पर ग्राहक कई शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। फोन की खरीदी पर Reliance Jio की ओर से 1,700 रुपए का कैशबैक और 3,250 रुपए के क्लियरट्रिप कूपन मिलेंगे। वहीं Yes Bank के क्रेडिट कार्ड से इन फोन्स को ईएमआई पर खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन
LG W10
इस फोन में 6.19 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मगेापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ये फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3 GB रैम 32 GB का स्टोरेज दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
LG W30
LG W30 में 6.26 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का लो-लाइट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में भी 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   3 July 2019 1:16 PM IST