न्यू लॉन्च: Dell ने गेमिंग लैपटॉप G-5 15 SE स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानें फीचर्स

Dell Launches Gaming Laptop G-5 15 SE Special Edition
न्यू लॉन्च: Dell ने गेमिंग लैपटॉप G-5 15 SE स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानें फीचर्स
न्यू लॉन्च: Dell ने गेमिंग लैपटॉप G-5 15 SE स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, लास वेगास तकनीकी दिग्गज कंपनी Dell (डेल) ने अपने नए लैपटॉप G-5 15 SE स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। G-5 सीरीज का यह लैपटॉप कम बजट के साथ गेमिंग के लिहाज से बेहतर डिवाइस है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 799.99 डॉलर (करीब 57,777) रखी है।

यह पहला Dell G सीरीज लैपटॉप है, जिसे 15.6 इंच के एफएचडी डिस्प्ले पैनल तीसरी जनरेशन की AMD रेजेन 4000 H-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर (8-कोर, 16-थ्रेड्स) के साथ नए एएमडी राडॉन आरएक्स 5600M जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

इसमें दो MED चिप्स के साथ ही गेम शिफ्ट मैक्रो की दी गई है, जो गेमिंग के लिहाज से काफी शानदार अनुभव कराती है।

इसके अलावा यह डिवाइस एलियनवेयर कमांड सेंटर इन-गेम और पेरीफेरल लाइटिंग सेटिंग्स को नियंत्रित करने के लिए एक हब प्रदान करता है, जिसमें नॉहिमिक 3-D ऑडियो को एकीकृत किया गया है, जो ऑडियो रिसीव ओवरले के साथ 360 डिग्री ध्वनि अनुभव प्रदान करता है।

Created On :   8 Jan 2020 7:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story