Asus 6Z के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की पहली बिक्री आज, जानें कीमत और ऑफर

Asus 6Z 128GB and 256GB Variants First Sales Today, know offers
Asus 6Z के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की पहली बिक्री आज, जानें कीमत और ऑफर
Asus 6Z के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की पहली बिक्री आज, जानें कीमत और ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता Asus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus 6Z को जून माह की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया था। इसक बाद 26 जून को इसका बेस वेरिएंट ​बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं अन्य दो वेरिएंट की बिक्री आज से Flipkart से शुरु होगी। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस बात भी घोषणा की थी कि Asus 6Z का 128GB व 256GB वेरिएंट 1 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

आपको बता दें कि इस फोन की खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। कंपनी के मुताबिक यह पहला फोन है जिसमें डुअल रोटेटिंग कैमरा है जो फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का काम करता है। इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर ही खरीदा जा सकेगा।

Asus 6Z कीमत 
Asus 6z  की शुरुआती कीमत 31,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके पहले वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 31,999 रुपए है वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन के साथ 99 रुपए में  Flipkart का 3999 रुपए का कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन 
स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। यह तीन वेरिएंट विकल्प के साथ आता है, इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह रियर कैमरा रोटेट होकर सेल्फी के भी काम आता है। इसमें डुअल सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो कि डुअल LED फ्लैश के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन पर 100,000 फ्लिप को टेस्ट किया है और यदि आपका फोन अचानक से गिर जाता है तो कैमरा खुद बंद हो जाता है।

ये स्मार्टफोन Android Pie बेस्ड Zen UI 6 पर रन करता है और इसमें Android Q और Android R का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 GPU दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC, Wi-Fi 802.11ac (Wi-Fi 5), ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C और GPS, 3.5mm ऑडियो जैक के साथ रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो कि क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। 

Created On :   1 July 2019 3:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story