न्यू स्मार्टफोन: Lava Agni 3 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है दो डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 66W चार्जिंग सपोर्ट

Lava Agni 3 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है दो डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 66W चार्जिंग सपोर्ट
  • Lava Agni 3 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है
  • फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • भारत में शुरुआती कीमत 22,999 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने भारत में अपना लेटेस्ट हैंडसेट अग्नि3 (Agni 3) को लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि, इसमें डुअल डिस्प्ले दी गई हैं और साथ ही इसमें एक 'एक्शन' बटन दिया गया है जिसका इस्तेमाल रिंगर और साइलेंट मोड के बीच स्विच करने, फ्लैशलाइट फीचर चालू करने या कैमरे के लिए शटर बटन के रूप में किया जा सकता है।

Lava Agni 3 डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 66W चार्जिंग सपोर्ट जैसी कई खूबियों से लैस है। हैंडसेट भारत में 9 अक्टूबर को रात 12 बजे से अमेजन के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस स्मार्टुोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Lava Agni 3 की भारत में कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके 8GB रैम और 128GB वेरिएंट के लिए है। जबकि इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है। दोनों ही वेरिएंट पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट और 8000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Lava Agni 3 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,200x2,652 पिक्सल) रजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें अधिकतम 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इसके रियर पैनल पर 1.74 इंच की AMOLED टच स्क्रीन दी गई है, जिसका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने और मैसेज का तुरंत जवाब देने, रियर कैमरे से सेल्फी लेने, म्यूजिक कंट्रोल और टाइमर या अलार्म सेट करने जैसे कामों के लिए किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 112-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और EIS के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए EIS के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लावा अग्नि 3 एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसे चार साल तक तीन OS वर्जन अपग्रेड और सुरक्षा अपडेट मिलने की उम्मीद है।

बेतहर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB LPDDR5 रैम के साथ 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। वहीं इसे पावर देने के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार 19 मिनट के भीतर फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। लावा अग्नि 3 में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   4 Oct 2024 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story