- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQoo Neo 9S Pro मीडियाटेक डाइमेंशन...
पावरफुल स्मार्टफोन: iQoo Neo 9S Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
- फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
- इसमें पावर बैकअप के लिए 5,160mAh की बैटरी है
- इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQoo) ने अपना नया हैंडसेट नियो 9एस प्रो (Neo 9s Pro) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए गए नियो 9 प्रो (Neo 9 Pro) का सब-वेरिएंट है, जिसमें nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है।
iQoo Neo 9S Pro में सिग्नेचर डुअल-टोन रेड और व्हाइट फिनिश विकल्प मिलता है। जिसके साथ हैंडसेट को फाइटिंग ब्लैक, रेड और व्हाइट सोल और स्टार याओ बाई (चीनी से अनुवादित) में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
iQoo Neo 9S Pro की कीमत
चीन में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपए) है, जिसमें 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इसाके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपए) और 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,400 रुपए) है। जबकि, इसके टॉप एंड वेरिएंट 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपए) है।
iQoo Neo 9S Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (2,800 x 1,260 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्पले 2,160Hz PWM डिमिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है, जो 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.49-इंच IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर और सेकंडरी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 16-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें इम्मोर्टलिस-G720 GPU दिया गया है। इस फोन में 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है ।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4 के साथ आता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,160mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   21 May 2024 12:23 PM IST