- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO 14 सीरीज की बैटरी डिटेल हुई...
आगामी स्मार्टफोन: iQOO 14 सीरीज की बैटरी डिटेल हुई लीक, मिल सकता है नया कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) इन दिनों अपने आगामी हैंडसेट आईकू 14 सीरीज (iQOO 14 Series) पर काम कर रही है। इसको लेकर एक टिपस्टर ने कुछ प्रमुख जानकारी शेयर की है। कहा जा रहा है कि, यह iQOO 13 का सक्सेसर होगा, जिसे दिसंबर 2024 में फ्लैगशिप के रूप में बाजार में उतारा गया था।
आगामी हैंडसेट को लेकर कहा गया है कि, यह 'प्रो' वेरिएंट हो सकता है और iQOO 13 की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। फिलहाल, कंपनी की ओर से आगामी सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आइए जानते हैं इससे संबंधित अन्य जानकारी...
iQOO 14 सीरीज के साथ Neo 11 की बैटरी डिटेल लीक
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने दावा किया कि iQOO 14 और iQOO 14 Pro हैंडसेट 7,000mAh की बैटरी से लैस होंगे। यह संभावित रूप से मौजूदा जेनरेशन के iQOO 13 की तुलना में काफी अपग्रेड है, जो भारत में 6,000mAh की बैटरी और वैश्विक मॉडल के लिए 6,150mAh की बैटरी के साथ आता है। iQOO 14 सीरीज के दोनों हैंडसेट 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है।
इसके अलावा कंपनी एक और स्मार्टफोन बाजार में लाने की योजना बना रही है। इसका नाम iQOO Neo 11 बताया जा रहा है, इस हैंडसेट में और भी अधिक बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि, यह iQOO Neo 10 का उत्तराधिकारी होगा और इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,500mAh की बैटरी हो सकती है।
Created On :   23 Jan 2025 5:21 PM IST