Made in India Iphone 16 Series: आज लॉन्च होने जा रही है iPhone 16 सीरीज, पहली बार ग्लोबल मार्केट में पहुंचेंगे मेड-इन- ​इंडिया आईफोन मॉडल

आज लॉन्च होने जा रही है iPhone 16 सीरीज, पहली बार ग्लोबल मार्केट में पहुंचेंगे मेड-इन- ​इंडिया आईफोन मॉडल
  • Apple की ओर से iPhone 16 सीरीज से आज पर्दा उठाया जाएगा
  • Foxconn पहले ही भारत में इस सीरीज का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है
  • iPhone 16 की शुरुआती कीमत $799 (करीब 66,300 रुपए) हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) 09 सिंतबर 2024 यानि कि आज साल का सबसे बड़ा इवेंट "It's Glowtime" आयोजित करने जा रही है। जिसमें कंपनी अपने नए आईफोन 16 सीरीज (iphone 16 Series) को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में नए अपने अन्य डिवाइस भी पेश करेगी।

फिलहाल, बात करें आगामी iPhone 16 सीरीज की तो यह मेड- इन- इंडिया होगी और यह पहली बार होगा जब भारत में निर्मित Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर ही ये ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी।

कब होगी बिक्री

Apple की ओर से iPhone 16 सीरीज से आज पर्दा उठाया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus), आइफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आइफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) को बाजार में उतार सकती है। वहीं Apple के प्राइमरी कॉनट्रैक्ट मैनुफैक्चर्स में से एक Foxconn ने पहले ही भारत में इस सीरीज का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

पहली बार भारत से ये मॉडल विदेश पहुंचेंगे

खास बात यह कि, कंपनी पहली बार भारत में निर्मित iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल को विदेशों में भेजेगी। एक नए इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, भारत वर्तमान में एप्पल के कुल ग्लोबल प्रोडक्शन में लगभग 14 प्रतिशत का योगदान देता है, जो पिछले साल 7 प्रतिशत से अधिक है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल का लक्ष्य चीन पर निर्भरता कम करने की अपनी रणनीति के तहत 2025 तक अपने iPhone उत्पादन का 25 प्रतिशत भारत में ट्रांसफर्ड करना है।

कितनी हो सकती है कीमत

लॉन्च से पहले, आगामी आइफोन मॉडल की संभावित कीमत भी ऑनलाइन सामने आ गई है। Apple Hub के अनुसार, iPhone 16 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग 66,300 रुपए) हो सकती है। वहीं iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग 74,600 रुपए) तय की जा सकती है। iPhone 16 Pro की कीमत $1,099 (लगभग 91,200 रुपए) हो सकती है, जबकि iPhone 16 Pro Max को $1,199 (लगभग 99,500 रुपए) से की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Created On :   9 Sept 2024 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story