- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Zero 40 सीरीज हुई लॉन्च,...
न्यू स्मार्टफोन: Infinix Zero 40 सीरीज हुई लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा
- Infinix Zero 40 4G और 5G मॉडल शामिल हैं
- इनमें 108-मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा दिया गया है
- 50-मेगापिक्सेल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई हैंडसेट साीरीज जीरो 40 (Zero 40) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने कुल दो मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें Infinix Zero 40 4G और Infinix Zero 40 5G शामिल हैं। इनमें 108-मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सेल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Zero 40 का 4G वेरिएंट ब्लॉसम ग्लो, मिस्टी एक्वा और रॉक ब्लैक कलरवे में उपलब्ध है। वहीं इसका 5G वर्जन मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन शेड्स में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक भारत में Infinix Zero 40 सीरीज लॉन्च करने की योजना की घोषणा नहीं की है। फिलहाल जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Infinix Zero 40 4G और Infinix Zero 40 5G की कीमत
इस सीरीज को मलेशिया में भी लॉन्च किया गया है, जहां Zero 40 4G मॉडल की कीमत MYR 1,200 (लगभग 23,300 रुपए) है। वहीं इसके Zero 40 5G मॉडल की कीमत MYR 1,699 (लगभग 32,794 रुपए) है।
Infinix Zero 40 4G और Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशन
दोनों ही स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, है, जो कि 1,300nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और TÜV रीनलैंड आई-केयर मोड सर्टिफिकेशन है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में Infinix Zero 40 सीरीज में OIS के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा के साथ-साथ 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर मिल जाते हैं।
Infinix Zero 40 सीरीज का 4G वर्जन मीडियाटेक हेलियो G100 चिपसेट के साथ आता है, जबकि, इसके 5G वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 24GB तक की डायनेमिक रैम और 512GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
दोनों मॉडल Android 14-आधारित Infinix UI पर काम करते हैं। इसे तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे। दोनों वेरिएंट में एक GoPro मोड भी है जो यूजर्स को किसी भी GoPro डिवाइस को हैंडसेट से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Created On :   30 Aug 2024 1:46 PM IST