आगामी स्मार्टफोन: Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे AI फीचर

Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे AI फीचर
  • AI इरेजर फीचर जैसी सुविधाओं के साथ आएगा
  • इसमें AI कट-आउट स्टिकर मिलने की खबर भी है
  • भारत में 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट जीरो 40 5जी (Zero 40 5G) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए इस फोन की लॉन्च डेट और उपलब्धता की जानकारी दी है। इससे पहले कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर जारी किया था, जिसके अनुसार Infinix Zero 40 5G में Infinix AI फीचर मिलने की पुष्टि की गई थी।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में इसके ग्लोबल मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, हैंडसेट को 29 अगस्त को वैश्विक बाजार में लाया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Infinix Zero 40 5G की लॉन्च डेट और उपलब्धता

कंपनी ने पुष्टि की है कि Infinix Zero 40 5G को भारत में 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें कैमरा और जनरेटिव AI-सपोर्ट फीचर्स पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा। आगामी स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के ग्लोबल मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,300nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और TÜV रीनलैंड आई-केयर मोड सर्टिफिकेशन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में Infinix Zero 40 सीरीज में OIS के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा के साथ-साथ 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर मिल जाते हैं।

Infinix Zero 40 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 24GB तक की डायनेमिक रैम और 512GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह Android 14-आधारित Infinix UI पर काम करता है। स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Created On :   12 Sept 2024 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story