- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Magic 6 Pro 5G भारत में...
न्यू स्मार्टफोन: Honor Magic 6 Pro 5G भारत में 180-मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट दिया है
- पेरिस्कोप सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
- यह ब्लैक और एपी ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ऑनर (Honor) ने अपनी मैजिक 6 (Magic 6) सीरीज का प्रो मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ्लैगशिप का नाम मैजिक 6 प्रो 5G (Magic 6 Pro 5G) है। इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 SoC के साथ पेश किया गया है। इसमें 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Honor Magic 6 Pro 5G में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68- रेटिंग मिली है। यह स्मार्टफोन यह ब्लैक और एपी ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Magic 6 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को 89,999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में इसका 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी बिक्री 15 अगस्त को सुबह 12:00 बजे से अमेजन, एक्सप्लोरऑनर.कॉम और मेनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।
Honor Magic 6 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के वाली 6.8-इंच की फुल HD+ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,280x2,800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.20 प्रतिशत है और इसमें 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके साथ में 50-मेगापिक्सल H9000 HDR कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में वाइड-एंगल लेंस और 3D डेप्थ सेंसिंग वाला 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 512GB स्टोरेज दी गई है।
इसमें पावर बैकअप के लिए 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 40 मिनट में जीरो से फुल चार्ज किया जा सकता है।
Created On :   3 Aug 2024 3:04 PM IST