इस पवित्र माह में इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्यों खास है ये माह

Magh Mass  2022: Keep these things in mind in this holy month
इस पवित्र माह में इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्यों खास है ये माह
माघ 2022 इस पवित्र माह में इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्यों खास है ये माह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू कलैंडर का 11 वां माह यानी कि माघ का महीना आज (18 जनवरी, मंगलवार) से शुरू हो गया है। यह सबसे पवित्र माह में से एक है, इसलिए धार्मिक दृष्टि से माह महीने का विशेष महत्व भी है। पुराणों के अनुसार माघ का महीना पहले माध का महीना था, जो बाद में माघ हो गया। माध शब्द का सम्बन्ध श्री कृष्ण के एक स्वरुप माधव से है। 

मान्यता है कि इस महीने में किए गए धार्मिक कार्य करने से कई गुना फल मिलता है। माघ के महीने में पवित्र नदी में स्नान, दान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। इस माह का समापन अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख 16 फरवरी 2022 को होगा। 

जनवरी 2022: संक्रांति सहित इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार

करें ये कार्य
पद्मपुराण में माघ मास के माहात्म्य का वर्णन करते हुए कहा गया है कि पूजा करने से भी भगवान श्रीहरि को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी कि माघ महीने में स्नान मात्र से होती है। इसलिए सभी पापों से मुक्ति और भगवान वासुदेव की प्रीति प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को माघ स्नान करना चाहिए। इस माह में प्रतिदिन प्रातः भगवान कृष्ण को पीले फूल और पंचामृत अर्पित करें। इसके बाद "मधुराष्टक" का पाठ करें। उसके बाद हर दिन किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं सम्भव हो तो एक ही समय भोजन करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख. शांति आएगी।

कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक

इन बातों का रखें ध्यान
- माघ माह में सुबह देर तक सोना और स्नान न करना ठीक नहीं माना गया है। 
- इस माह के शुरू होते ही गर्म पानी को धीर- धीरे छोड़ देना चाहिए और सामान्य पानी से स्नान करना चाहिए।
- माघ माह में तिल और गुड़ का प्रयोग विशेष लाभकारी माना गया है। 
- माघ के महीने में सुख, शांति और समृद्धि के लिए करें ये उपाय 

 

Created On :   18 Jan 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story