ईद-उल-अजहा 2021: देशभर में मनाया जा रहा ईद का त्योहार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी मुबारकबाद

Eid-ul-Azha 2021: PM Modi and President Kovind congratulate
ईद-उल-अजहा 2021: देशभर में मनाया जा रहा ईद का त्योहार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा 2021: देशभर में मनाया जा रहा ईद का त्योहार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी मुबारकबाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) (बकरीद) आज (21 जुलाई, बुधवार) देशभर में मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते कई मस्जिदों में गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ नमाज अदा किए जाने की तस्‍वीरें आई हैं। वहीं कई स्थानों पर अधिक भीड़ भी नजर आई। बता दें कि अधिकतर राज्‍यों ने मस्जिद में नमाजियों की अधिकतम संख्‍या तय कर दी थी। 

ईद-उल-अजहा के इस मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है। राष्ट्रपति ने सभी से कोविड-19 के प्रसार के रोकने के उपायों को अपनाकर इस महामारी से लड़ने के संकल्प की अपील भी की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, ईद-उल-जुहा प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान का भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है। बकरीद या फिर कहें ईद उल जुहा का पर्व मुस्लिम समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। इसका संबंध कुर्बानी से है, कुर्बानी का असल अर्थ बलिदान है, जो दूसरों के लिए दिया गया हो।

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा- ईद मुबारक। ईद उल जुहा पर शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं, यह दिन समाज के भले के लिए सामूहिक सद्भाव, लगाव और सबको साथ लेकर चलने की भावना को बढ़ाएगा।

ईद के इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है। ईद हम सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए यही कामना है।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ईद के इस मौके पर कहा, सभी ईद उल अजहा मुबारक हो।

Created On :   21 July 2021 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story