शुभ कार्यों की होगी शुरुआत, इन दिनों में गूंजेगी शहनाई

Dev Uthani Gyaras: Auspicious work will begin, Shehnai will resonate in these days
शुभ कार्यों की होगी शुरुआत, इन दिनों में गूंजेगी शहनाई
देवउठनी ग्यारस शुभ कार्यों की होगी शुरुआत, इन दिनों में गूंजेगी शहनाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देव उठनी ग्यारस के साथ ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। इसी के साथ चार महीने बाद एक बार फिर से शहनाई गूंजना शुरू होगी। पिछले 2 सालों से कोरोना काल के चलते मांगलिक कार्यक्रमों में धूम-धाम नहीं थी। जिसमें ज्यादा व्यक्तियों को बुलाने की भी मना ही थी जिस कारण लोगों ने शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी थी। 

लेकिन करीब 2 साल से कोविड के कारण शादी को टाल रहे लोगों के लिए इस बार शादी के ढेर सारे शुभ मुहूर्त हैं। कोरोना के भय से दूर इस बार शादियों में धूम-धाम रहेगी। वहीं नबंवर में सात तो दिसंबर में छ: शादियों के मुहूर्त है। आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी की तारीख, शुभ मुहूर्त और शादी के शुभ मुहूर्त-

देवउठनी एकादशी: इस दिन भूलकर भी ना करें ये कार्य

शादी के शुभ मुहूर्त 
नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28, 29 व 30
दिसंबर- 01, 02, 06, 07, 11 व 13
1. जनवरी- 15, 20, 23, 24, 27, 27, 29 व 30
2. फरवरी- 05, 06, 11, 12, 18, 19 व 22
3. मार्च- 04 व 09
4. अप्रैल- 14, 17, 21 व 22
5. मई- 11, 12, 18, 20 व 25
6. जून- 10, 12, 15 व 16
7. जुलाई- 03, 06, 08, 10, 11 व 14

Created On :   13 Nov 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story