बहुला चतुर्थी 2023: संतान प्राप्ति के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें मुहूर्त

बहुला चतुर्थी 2023: संतान प्राप्ति के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें मुहूर्त
इस दिन गाय और उसके बछड़े का भी पूजन करने की परंपरा है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दी पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इसे बहुला चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह व्रत 03 सितंबर 2023, रविवार को है। मान्यता है कि, इस व्रत को करने से व्यक्ति को संतान की प्राप्ति होती है। वहीं जिन लोगों की संतान है, वे उनकी रक्षा के लिए इस व्रत को रखते हैं।

ऐसा माना जाता है कि, इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और विघ्नहर्ता गणेश जीवन के सभी दुख और संकट दूर करते हैं। इस दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान ​श्रीकृष्ण की पूजा विधि विधान से की जाती है। इस दिन गाय और उसके बछड़े का भी पूजन करने की भी परंपरा है। आइए जानते हैं बहुला चतुर्थी व्रत की पूजा विधि और मुहूर्त...

तिथि और मुहूर्त

तिथि आरंभ: 2 सितंबर शनिवार रात 8.49 मिनट से

तिथि समापन: 3 सितंबर रविवार शाम 6.24 तक

पूजा विधि

- सुबह सूर्योदय से पहले उठें और स्नानादि से निवृत्त हों।

- इसके बाद भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं और व्रत का संकल्प लें।

- दिनभर फलाहार करते हुए व्रत रखें और शाम के समय गौ पूजन करें।

- इस दिन इस दिन खासतौर से गाय और बछड़े की पूजा की जाती है

- इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा करें।

- ध्यान रखें कोई भी पकवान गाय के दूध से बना हुआ नहीं होना चाहिए।

- पूजन के बाद बहुला व्रत कथा का पाठ भी होता है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   2 Sept 2023 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story