सावन का पांचवा सोमवार: बन रहा है ये खास योग, ऐसे करें भगवान शिव की उपासना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सावन माह इस बार अधिकमास की वजह से और भी खास हो गया है। क्योंकि इस बार सावन 59 दिनों का है, ऐसे में शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जब सोमवार आते ही शिवालय बम बम के जयकारों से गूंज उठते हैं। वहीं सावन का पांचवा सोमवार 7 अगस्त 2023 को पड़ रहा है। बता दें कि, इस सावन कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सावन के पांचवे सोमवार पर रवि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात तक रहेगा। वहीं इस दिन सुबह से ही भद्रा भी लग रही है, जो शाम तक रहेगी। हालांकि यह स्वर्ग की भद्रा होगी इसलिए इसका दुष्प्रभाव नहीं होगा।
शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:42 बजे से सुबह 05:28 बजे तक
सुबह पूजा का मुहूर्त: सुबह 09:06 बजे से सुबह 10:46 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:42 बेज से रात 07:05 बजे तक
अमृत काल: शाम 06:12 बजे से रात 19:47 बजे तक
पूजा विधि
- व्रती को सुबह उठकर नित्य क्रम से निवृत हो स्नान कर शिव जी का पूजन करना चाहिए।
- जातक संध्या काल को दुबारा स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर लें।
- पूजा स्थल अथवा पूजा गृह को शुद्ध कर लें और यदि व्रती चाहे तो शिव मंदिर में भी जा कर पूजा कर सकते हैं।
- शाम को प्रदोष काल में पूजा करें, भगवान शिव का दुध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें
- भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, फल आदि अर्पित करें
- अब भगवान शिव की आरती करें और पश्चात् भोग सामग्री अर्पित करें
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 Aug 2023 11:15 AM IST