डोंबिवली हादसा: केमिकल कंपनी के निदेशक गिरफ्तार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 13, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

केमिकल कंपनी के निदेशक गिरफ्तार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 13, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
  • पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या कामामला
  • मौत का आंकड़ा पहुंचा 13
  • खाद्य रंगों का निर्माण होता था

डिजिटल डेस्क, ठाणे. एमआईडीसी की अमुदान केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग की घटना में मरनेवालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। जबकि 55 लोग घायल हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने कंपनी के संचालकों पर गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने मालती प्रदीप मेहता और मलया प्रदीप मेहता को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमुदान केमिकल कंपनी अति ज्वलनशील औरखतरनाक रसायनों का प्रसंस्करण करती है। इसके लिए इन रसायनों को सुरक्षित भंडार कक्ष में रखना आवश्यक था। आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने भंडारण में सुरक्षा के लिहाज से लापरवाही की, जिसके कारण विस्फोट हो गया।

क्या है पुलिस एफआईआर में

कंपनी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत में गैर इरादतन हत्या (धारा 304), जानबूझकर चोट पहुंचाने और ज्वलनशील पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाही बरतने, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी ने यह जानते हुए भी लापरवाही बरती कि रसायनों के मिश्रण बनाने, अंतिम उत्पाद बनाने और उनके भंडारण में जरा सी चूक से विस्फोट हो सकता है और इससे कंपनी और आसपास का इलाका प्रभावित हो सकता है।

खाद्य रंगों का निर्माण होता था

अमुदान केमिकेल कंपनी में लगी आग के बाद बचाव अभियान में लगे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बताया कि कंपनी में खाद्य रंगों का उत्पादन किया जाता है।इसके अलावा एल्युमीनियम आइसोपरॉक्साइड, मिथाइल एथिल केटोन पेरोक्साइड, ब्यूटाइल पेरबेन्जोएट, डाइमिथाइल पाइथोलेट, तृतीयक ब्यूटाइल हाइड्रो पेरोक्साइड, तृतीयक ब्यूटेन पियोलेट, क्यूमीन हाइड्रो पेरोक्साइड, बेंजल पेरोक्साइड, तृतीयक ब्यूटाइल ओकेट का उत्पादन और प्रसंस्करण भी अमुदान कंपनी में किया जाता है।

रात से ही आरोपियों की तलाश में जुटी

नासिक क्राइम ब्रांच और ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट गुरुवार रात से ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।इस दौरान पुलिस को पता चला किमुख्य आरोपी मालती प्रदीप मेहता नासिक भाग गई हैं। जिन्हें ठाणे क्राइम ब्रांच ने नाशिक पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मलया मेहता को भी गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   24 May 2024 4:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story