सतना: महाराष्ट्र से लूटा गया ट्रक भरौली में छोड़कर भागे बदमाश

महाराष्ट्र से लूटा गया ट्रक भरौली में छोड़कर भागे बदमाश
  • महाराष्ट्र से लूटा गया ट्रक भरौली में छोड़कर भागे बदमाश
  • अमदरा पुलिस ने जब्ती के बाद अमरावती की टीम को सौंपा वाहन

डिजिटल डेस्क, सतना। महाराष्ट्र के अमरावती से लूटा गया मिनी ट्रक अमदरा में छोडक़र बदमाश भाग निकले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसको कब्जे में लेने के लिए महाराष्ट्र की टीम देर रात पहुंच गई। टीआई टीकाराम कुर्मी ने बताया कि अज्ञात बोलेरो सवार लुटेरों ने सोमवार तडक़े अमरावती में हाइवे पर ड्राइवर से मारपीट कर मिनी ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 53सी 2724 को छीन लिया और एमपी की तरफ भाग निकले। उधर लूट का शिकार हुए पीडि़त ने नजदीकी थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस हरकत में आई और अपराधियों को पकडऩे की कोशिश में जुट गई, मगर तब तक लुटेरे महाराष्ट्र की सीमा पार कर एमपी में आ चुके थे, लिहाजा अमरावती पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर एमपी पुलिस से मदद मांगी, जिस पर जबलपुर, कटनी, मैहर समेत आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया। हाइवे के सभी थानों की पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े -अमरपाटन में पकड़ी गई अफीम की खेती, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की नाकाबंदी से घबरा गए अपराधी ---

इसी बीच सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे अमदरा पुलिस को खबर मिली कि एक मिनी ट्रक भरौली के पास लावारिश हालत में खड़ा है। इस सूचना पर जब टीआई टीकाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उक्त वाहन अमरावती से लूटा गया ट्रक निकला। उन्होंने तुरंत ही यह खबर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई, तब जाकर महाराष्ट्र पुलिस ने भी राहत की सांस ली। यह कार्रवाई होने तक अमरावती की टीम जबलपुर आ चुकी थी, जो देर रात को अमदरा पहुंचे और आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद ट्रक लेकर लौट गए। पुलिस का मानना है कि बदमाश गाड़ी को बिहार की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे थे, मगर चौतरफा नाकाबंदी से घिर गए। ट्रक मिलने के बाद अब पुलिस की टीमें बोलेरो से भागे लुटेरों की घेराबंदी के प्रयास कर रही हैं। अमदरा के अलावा मैहर, नादन-देहात, अमरपाटन और रामनगर में भी नाकाबंदी की गई है।

यह भी पढ़े -आरपी सिंह डीएसपी आजाक और महादेव नागोटिया डीएसपी महिला सेल बनाए गए

Created On :   12 March 2024 7:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story