Satna News: वीर पुलिस जवानों की शहादत को किया नमन, शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

वीर पुलिस जवानों की शहादत को किया नमन, शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
  • वीर पुलिस जवानों की शहादत को किया नमन
  • शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Satna News: 65वें शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला पुलिस लाइन स्थित अमर जवान स्मारक के सामने परेड का आयोजन कर वीर शहीदों को याद किया गया। परेड में जिला पुलिस की दो प्लाटून शामिल थीं, जिनका नेतृत्व सूबेदार पूनम रावत ने किया, जबकि सूबेदार रामदेवी राय उनकी सहयोगी रहीं। पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम संदेश का वाचन कर उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता जताई। तत्पश्चात इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी सिटी डॉ. शिवेश सिंह बघेल, एएसपी देहात विक्रम सिंह कुशवाह, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, हेडक्वार्टर डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे, रिजर्व इंस्पेक्टर देविका सिंह बघेल, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी, सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार, सिटी कोतवाल रावेन्द्र द्विवेदी, कार्यालय प्रमुख गणेश मिश्रा समेत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़े -बेकाबू कार घर की दीवार से टकराई, चालक घायल

परिजन का सम्मान -

इस मौके पर जिला पुलिस में कार्यरत रहे कांस्टेबल (245) बैजनाथ सिंह की पत्नी गिरजा सिंह और पुत्र प्रदीप सिंह को ससम्मान आमंत्रित किया गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने शाल-श्रीफल से मां-बेटे को सम्मानित किया। गौरतलब है कि वर्ष 1959 में भारत के 10 पुलिसकर्मी चीन की सीमा पर शहीद हो गए थे, तभी से उनकी याद में 21 अक्टूबर को स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें हर साल कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया जाता है।

यह भी पढ़े -अंतत: खिलाडिय़ों के पाले में आया 10.56 करोड़ के दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम

Created On :   22 Oct 2024 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story