Satna News: पड़ोसन की हत्या कर जबलुपर से भागी महिला सतना स्टेशन में पकड़ाई

पड़ोसन की हत्या कर जबलुपर से भागी महिला सतना स्टेशन में पकड़ाई
  • महिला के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस सतना के लिए रवाना हो गई है।
  • महिला ने पति से अफेयर के शक में बुधवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाली महिला के घर जाकर चाकू से हमला कर दिया।

Satna News: पति से अफेयर के संदेह पर चाकू मारकर महिला की हत्या और उसकी सहेली को बुरी तरह जख्मी कर महानगरी एक्सप्रेस से भाग रही आरोपिया को जीआरपी ने सतना स्टेशन पर पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेने के लिए जबलपुर की टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर के माढोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी में रहने वाली शिखा नामक महिला ने पति से अफेयर के शक में बुधवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाली महिला के घर जाकर चाकू से हमला कर दिया।

इस दौरान बीच-बचाव में आई पीडि़ता की सहेली को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया और भाग निकली। घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां शिखा के पड़ोसन की मौत हो गई। उधर वारदात की खबर लगते ही पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी तो पता चला कि वह ट्रेन से वाराणसी भागने की फिराक में है।

लिहाजा आरपीएफ-जीआरपी को अलर्ट किया गया। इस सूचना पर सतना जीआरपी चौकी इंचार्ज राजेश राज टीम के साथ हरकत में आ गए। जबलपुर से आने वाली ट्रेनों की चेकिंग के बीच जैसे ही महानगरी एक्सप्रेस आई तो अलग-अलग बोगियों में तलाशी लेते हुए एक कोच में छिपी बैठी शिखा को पहचान कर हिरासत में ले लिया।

हालांकि उसने बचने की कोशिश की, लेकिन कोई चालाकी काम नहीं आई। महिला के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस सतना के लिए रवाना हो गई है।

Created On :   19 Dec 2024 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story