- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2...
Satna News: जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला
- जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार
- एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला
Satna News: जीजा-साले के अपहरण में शामिल रहे दो और आरोपियों को अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इससे पूर्व एक आरोपी को पकड़ा जा चुका है, जबकि मास्टर माइंड समेत 3 फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5-5 हजार इनाम भी घोषित किया गया था। मैहर के पुलिस कप्तान सुधीर अग्रवाल ने बताया कि जमीन का सौदा करने के बहाने इंजीनियर प्रदीप पुत्र बाबूलाल त्रिपाठी 40 वर्ष, निवासी पतेरी, थाना सिविल लाइन और उनके साले मयंक पुत्र प्रवीण चतुर्वेदी 24 वर्ष, निवासी माधवगढ़ को मुख्त्यारगंज स्थित कार्यालय से बीते 16 दिसम्बर को आरोपी मनोज कुशवाहा नामक आरोपी जमीन देखने के बहाने बुला ले गया। रैगांव और करही के प्लाट पसंद नहीं आने की बात कहते हुए जीजा-साले को उनकी ही कार से अमरपाटन तक ले गया, जहां प्लान के तहत कट्टे के दम पर दोनों को बंधक बना लिया और कार की पिछली सीट पर बैठाकर टाईराड से हाथ-पैर बांध दिए। आरोपियों ने पीडि़तों के पर्स से 30 हजार नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम और क्रेडिट कार्ड भी छीन लिए थे।
यह भी पढ़े -इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती का किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
साले से लिया सिम, किडनी निकालकर बेंचने की दी धमकी----
अगवा करने के बाद आरोपी मनोज अपनी ससुराल लालपुर, थाना कोलगवां पहुंचा और साले विकास पुत्र राजमणि विश्वकर्मा से नया सिमकार्ड ले लिया, फिर उसी नम्बर से फोन करवाकर पैसे मंगाने के लिए धमकाया, तब प्रदीप ने अपने परिचित अरविन्द त्रिपाठी से 30 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके पश्चात आरोपी नागौद-सिंहपुर के रास्ते पन्ना पहुंचे, बीच में एक जगह दोनों के मोबाइल फेंक दिए। पन्ना के अमरछी से अब्दुल खान उर्फ मिराज भी उनके साथ हो गया, जिसे गिरोह के लोग डॉक्टर बता रहे थे, उसने किडनी निकालकर 1 करोड़ में बेच डालने की धमकी देने के साथ सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। आगे जाने पर अख्तर खान भी जुड़ गया। सभी आरोपी अमानगंज के जंगली इलाके में पहुंचे और एक घर में बंद कर कट्टे के दम पर प्रदीप से एटीएम का पिन नम्बर हासिल कर लिया, फिर मास्टर माइंड मनोज और सिद्धांत गाड़ी लेकर चले गए, जबकि सोनू और अख्तर रखवाली करने लगे। उनकी नींद का फायदा उठाकर पीडि़त भाग निकले और कई किलोमीटर चलने के बाद ट्रक से लिफ्ट लेकर अमानगंज थाने पहुंचे, जहां से पुलिस सतना ले आई।
यह भी पढ़े -प्राणघातक हमले में वांटेड 2 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया
और ऐसे गिरफ्त में आए आरोपी----
पीडि़तों के बयान की तस्दीक के बाद पुलिस ने लालपुर में दबिश देकर मनोज के साले विकास विश्वकर्मा को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ के बाद शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं मुखबिर की सूचना पर अपहरणकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सिद्धांत पांडेय उर्फ सिद्धांत पंडित उर्फ टिल्लू पुत्र दयाराम पांडेय 20 वर्ष, निवासी धरकुआ, थाना अमानगंज और कथित डॉक्टर अब्दुल उर्फ मेराज खान पुत्र फैय्याज खान 22 वर्ष, निवासी अमरछी, जिला पन्ना को भी पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से बाइक क्रमांक एमपी 35 जेडए 8324 और तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं, जबकि पीडि़तों की कार अपहरण के तीसरे दिन मझगवां थाना अंतर्गत मिचकुरिन घाटी से लावारिश हालत में बरामद की गई थी।
यह भी पढ़े -प्राणघातक हमले में वांटेड 2 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया
Created On :   22 Dec 2024 5:54 PM IST