सतना: अलग-अलग 6 सडक़ हादसों में 5 की मौत, 28 से ज्यादा घायल

अलग-अलग 6 सडक़ हादसों में 5 की मौत, 28 से ज्यादा घायल
  • अलग-अलग 6 सडक़ हादसों में 5 की मौत, 28 से ज्यादा घायल
  • 5 थाना क्षेत्रों में 19 घंटों के अंदर बरपा रफ्तार का कहर

डिजिटल डेस्क, सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 19 घंटों के दौरान 6 सडक़ हादसों में 5 लोगों की जान चली गई, वहीं 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

केस- 1

सिंहपुर पुलिस ने बताया कि झांसी में तैनात आर्मीमैन प्रिंस पुत्र सत्यनारायण तिवारी 26 वर्ष, निवासी बांधी, अपने ही गांव के साथी मोहित पुत्र रावेन्द्र सिंह 26 वर्ष, के साथ गुरुवार रात को सतना में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गांव लौट रहा था। तकरीबन 9 बजे दोनों लोग सिंहपुर के भटगवां पहुंचे, तभी सामने से आया कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला, जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान प्रिंस ने दम तोड़ दिया। मृतक के नाना तेजगोपाल शर्मा के मुताबिक प्रिंस 15 दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था।

यह भी पढ़े -नष्ट कराया गया २.५ लाख रुपए का खोया-पनीर, फिश पैकिंग कार्टून में पैक था खाद्य पदार्थ

केस- 2

रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तडक़े रीवा से मैहर की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एपी 07टीएच 3155 बेला बाइपास में वृन्दावन ढाबा के सामने सडक़ पर खड़े हाइवा से भिड़ गया। यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और ड्राइवर उमेश पुत्र दस्सू केवट 45 वर्ष, निवासी पाला थाना अमदरा समेत खलासी राजकुमार पुत्र शंकरलाल प्रजापति 35 वर्ष, निवासी पाला-पकरिया, अंदर ही फंस गए। दुर्घटना की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस लगभग 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद गैस कटर से केबिन काटकर ड्राइवर-क्लीनर को बाहर निकाल पाई, मगर तब तक ड्राइवर उमेश की मौत हो चुकी थी, वहीं क्लीनर राजकुमार की हालत भी खराब थी, जिसे आनन-फानन एम्बुलेंस से संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना किया गया। बताया गया कि हाइवे पर खुले ढाबों के सामने चौबीसों घंटे आधी सडक़ पर कब्जा कर ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे इसी तरह की भीषण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े -सिविल अस्पताल मैहर में प्रसूता की मौत, २३ घंटे तक नर्सिंग ऑफीसर ही देखतीं रहीं

केस- 3

रामपुर बाघेलान टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि राममनोहर साकेत पुत्र लक्ष्मण प्रसाद 40 वर्ष, निवासी कल्ला, अपनी पत्नी गीता साकेत 36 वर्ष, के साथ शुक्रवार दोपहर को बाइक से जा रहा था, तभी लगभग 3 बजे शिवसागर तालाब के पास ट्रेलर क्रमांक जीजे 12बीटी 3206 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में राममनोहर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत कायमी की है।

केस- 4

कोठी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ौर निवासी संजय पुत्र स्वर्गीय दद्दू कोल 20 वर्ष, शुक्रवार की दोपहर को कस्बे के पेट्रोल पम्प से बाइक में पेट्रोल भरवाकर बाइपास की तरफ से घर जा रहा था, तभी बगल से कोई गाड़ी निकली, जिसका धक्का लगने से युवक हड़बड़ा गया और मोटरसाइकिल सहित सडक़ पर गिर गया। इसी दौरान दूसरी तरफ से आए मिक्चर मशीन क्रमांक सीजी 04पीजी 4311 ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े -रेलवे प्लेटफार्म पर रील बनाने वाले छात्र-छात्रा पर रेल न्यायालय ने ठोका जुर्माना

केस- 5

उचेहरा पुलिस ने बताया कि अमदरी निवासी भोला उर्फ छोटे पुत्र राजाराम सिंह 22 वर्ष, शुक्रवार को अपने ही परिवार के पहलवान सिंह 38 वर्ष, पुनीत सिंह 6 वर्ष, धीरज सिंह 12 वर्ष, क्रांति सिंह 15 वर्ष, सुमन सिंह 15 वर्ष, निवासी रोहनिया और संतोष सिंह 30 वर्ष, निवासी मनटोला के साथ दो बाइकों पर सवार होकर कर्दमेश्वरनाथ गया था। दर्शन-पूजन के बाद सभी लोग अमदरी लौट रहे थे, तभी शाम लगभग 4 बजे टीकर के पास सामने से आए ट्रैक्टर का अगला टायर अलग होकर उनकी तरफ भागने लगा, जिससे बचने की कोशिश में दोनों बाइक आपस में टकराकर सडक़ पर गिर गईं और इसी दौरान बीच सडक़ पर गिरे भोला उर्फ छोटे सिंह के ऊपर से ट्रैक्टर गुजर गया। पलक झपकते ही इस हादसे में युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए, जिनको सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया है।

केस- 6

मझगवां थाना अंतर्गत पापरचुवां के पास बस की ठोकर लगने से ऑटो पलट गया, जिससे डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पुलिस के मुताबिक ऑटो सवार लोग मिचकुरिन की तरफ जा रहे थे। घायलों में कुसमा मवासी 21 वर्ष, निवासी मलगौसा, मालती यादव 20 वर्ष, लक्ष्मण कोरी 47 वर्ष, निवासी लालपुर, अमन मिश्रा 16 वर्ष, कृष्णकांत गर्ग 47 वर्ष, उमेश बहेलिया 25 वर्ष, रामनिवास बहेलिया 30 वर्ष, निवासी मझगवां, फूलन दहायत 25 वर्ष, देवमती 50 वर्ष, गीता सिंह 45 वर्ष, निवासी हिरौंदी, रज्जी मवासी 40 वर्ष, निवासी कोलदरी, रिंकू बहेलिया 28 वर्ष, निवासी पिंड्रा, उर्मिला मवासी 30 वर्ष, रचना मवासी 6 वर्ष, राजेश मवासी 20 वर्ष, निवासी अंधियारा, सनी बसोर 15 वर्ष, उर्मिला बसोर 36 वर्ष, निवासी पडऱी, रामदास शिवहरे 58 वर्ष, निवासी मड़रियन और भोला यादव 55 वर्ष, निवासी गहिरा शामिल हैं, जिनमें से 8 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Created On :   9 March 2024 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story