धाराशिव: एक नाबालिग संक्रमित मिला, JN 1 संक्रमण की जांच के लिए भेजी रिपोर्ट

एक नाबालिग संक्रमित मिला, JN 1 संक्रमण की जांच के लिए भेजी रिपोर्ट
  • नाबालिग संक्रमित
  • JN 1 संक्रमण की जांच

डिजिटल डेस्क, धाराशिव। जेएन-1 का एक नया स्ट्रेन वैरिएंट मिला है। जिसे लेकर हड़कंप मचा है। ताजा मामले में 14 वर्षीय नाबालिग संक्रमित पाया गया है, हालांकि वो नए स्ट्रेन वैरिएंट से संक्रमित है कि नहीं इसे लेकर जांच के लिए नमूना भेजा गया है। नाबालिग तुलजापुर तहसील के मेसाई जवलगा का रहने वाला है। इसी बीच नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. सचिन ओम्बसे ने कहा कि मरीज जेएन1 नया वैरिएंट है या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, अब तक लैब रिपोर्ट नहीं आई है| मिली जानकारी के अनुसार जिले में नए वैरिएंट ने दस्तक दी है| स्वास्थ्य विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि तुलजापुर तहसिल के मेसाई जवलगा का लड़का संक्रमित हुआ है| उसका रैपिड सैंपल पॉजिटिव है|

तो आरटीपीसीआर के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय को परीक्षण के लिए कोविड-19 वायरस परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया है| इसके अलावा जिले में 14 अन्य लोगों का रैपिड टेस्ट यानी कोरोना टेस्ट किया गया है और वे सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं| पॉजिटिव मरीज को तुलजापुर के उपजिला अस्पताल में आइसोलेशन रूम में रखा गया है और घर के अन्य रिश्तेदारों में कोई लक्षण नहीं हैं| नागरिकों को इस बारे में सावधान रहना चाहिए ऐसी अपील रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट सर्जन डॉ. इस्माइल मुल्ला ने किया है|

Created On :   29 Dec 2023 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story