हम गरीबों की सोच रहे हैं तो क्यों हो रही परेशानी, उद्धव का पवार पर वार

We are thinking about poor, so why are there problems - Uddhav
हम गरीबों की सोच रहे हैं तो क्यों हो रही परेशानी, उद्धव का पवार पर वार
हम गरीबों की सोच रहे हैं तो क्यों हो रही परेशानी, उद्धव का पवार पर वार

डिजिटल डेस्क, उस्मानाबाद। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। अजित पवार के बयान का जिक्र करते हुए सियासी तीर शरद पवार पर छोड़े। जिसमें अजित ने कहा था कि बालासाहब ठाकरे को गिरफ्तार करने का आदेश देना भूल थी, इसपर उद्धव ने पूछा कि तब आपके विमान के पायलट शरद पवार क्या कर रहे थे? कोर्ट के फैसले के कारण आप बच गए, नहीं तो पूरे राज्य में सुनामी आ जाती, वह फैसला बड़ी गलती था, अब जाकर ऐसा महसूस किया जा रहा है, ऐसे में तो पूरे महाराष्ट्र से ही माफी मांगनी चाहिए। महायुति के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान उद्धव सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शरद पवार के साथ अजित पवार पर जोरदार हमला किया। 10 रुपए में थाली और एक रुपए में स्वास्थ्य जांच की घोषणा पर पवार के तंज पर भी पलटवार किया।

ठाकरे ने कहा कि पवार के कार्यकाल में गरीबों के लिए भोजन की सुविधा नहीं थी, जब हम सुविधा दे रहे हैं, तो कंकड़ ना बनें, नहीं तो निकाल फेंक देंगे। शिवसेना की सभा जिस जिलापंचायक के कन्या हाईस्कूल मैदान पर थी। वहां सभा के दिन परीक्षा में बदलाव किया था। इस संदर्भ में शिक्षाधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सूचना दी थी। 

Created On :   14 Oct 2019 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story