- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- गणेश विसर्जन के दौरान युवक डूबा,...
गणेश विसर्जन के दौरान युवक डूबा, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। दो सितंबर से शुरू गणेशोत्सव का 12 सितंबर को विसर्जन के साथ समापन हुआ। इस बीच विसर्जन के लिए गए मंडल के युवकों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत होने की घटना गुरुवार 12 सितंबर को कामठी में घटी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजलक्ष्मी नगर नाका नंबर 4 कलमना के श्री बाल गणेश उत्सव मंडल की ओर से स्थापित गणेश मूर्ति का गुरुवार को विसर्जन करने गए थे। ढोलताशे के साथ मंडल के युवक कलमना रोड स्थित होटल रिलेक्स के समीप फोर लेन सड़क के लिए खोदे गए नाले में भरे हुए पानी में उतर गए। मूर्ति का विसर्जन करने पानी में करीब 7 से 8 युवक उतरे थे। जिनमें से कुणाल हरिभाऊ उमरेडकर (19) और शेख अजीब शेख शरीफ (22), शुभम ढेंबरे (18) यह तीनों पानी में डूबने लगे। मंडल के कुछ लोगों ने दो युवकों को सहीसलामत बाहर निकाला लेकिन, कुणाल पानी की गहराई में डूब गया। यह देख युवकों ने शोर मचा कर तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष बाकल व अन्य कर्मचारियों ने बचाव पथक की सहायता से कुणाल का शव बाहर निकालकर उपजिला अस्पताल भेजा। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुणाल अपने माता-पिता और दो बहनों में सबसे लाड़ला था। वर्तमान में कुणाल वाणिज्य संकाय के 12वीं का विद्यार्थी था। 10 दिन के गणेश उत्सव के बाद विसर्जन के दिन इस तरह की घटना होने से कुणाल के घर में मातम छाया है।
2 सड़क हादसों में 3 की मौत, 3 घायल
जिले में 2 सड़क हादसो में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीररूप से घायल हो गए। । प्राप्त जानकारी अनूसार दुपहिया लेकर कलंब से वर्धा की ओर जा रहे युवक के दुपहिया को तेज रफतार ट्रैवल्स ने टक्कर मार दी। जिससे दुपहिया चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुपहिया के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान वर्धा जिले के बोरगांव मेघे निवासी शेख शादाफ शेख मिनाज (21) के तौर पर हुई है। घायल का नाम नही पता चल सका। इसकी शिकायत मृतक के चाचा वर्धा जिले के चित्तोड निवासी शेख कलीम शेख आजीम (39) ने कलंब पुलिस थाने में दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत अनूसार शिकायतकर्ता का भतीजा शेख शादाफ शेख मिनाज दुपहीया से कलंब से वर्धा की ओर जा रहा था। इस बीच एमएच 40 ऐके 6699 नंबर की तेज रफतार ट्रैवल्स ने नागपुर मार्ग पर अशोका बार के पास मृतक के दुपहिया को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। कलंब पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही ट्रैवल्स चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। दूसरी घटना गुरूवार की रात ९ बजे उमरखेड के बेलखेड फाटे के पास घटी। जिसमें दो दुपहिया आमने-सामने टक्कराने से 2 की मौत हो गई जबकि 2गंभीररूप से घायल हो गए। घटना में मृतक की पहचान उमरखेड तहसील के पलशी निवासी अतुल सुखदेव पांचाल (24) व इंदिरा नगर,उमरखेड निवासी समाधान कुंडलिक वानखेडे (17) के तौर पर हुई है। उमरखेड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही थी।
Created On :   13 Sept 2019 7:38 PM IST