- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- धनतेरस पर बाजारों में छाई रही रौनक
धनतेरस पर बाजारों में छाई रही रौनक
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. शास्त्रों के अनुसार इस वर्ष दो दिन तक धनतेरस का महत्व बताया गया है। शनिवार को धनतेरस पर बाजारों में देर रात तक रौनक छाई रही। सराफा, बर्तन और कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। नए-नए डिजाइन और नए स्टॉक के साथ दुकानदारों ने अपनी दुकानें आकर्षक डिस्प्ले के साथ सजा रखी थी। बाजार में पीतल, तांबा तथा स्टील के आकर्षक हल्के डिजाइन वाले बर्तन ग्राहकों की पहली पसंद बने रहे। उसी प्रकार सराफा बाजार में साेने-चांदी के आभूषण, डायमंड ज्वेलरी भी महिलाओं को आकर्षित करती रही। दीपावली पर्व से पहले शनिवार और रविवार दो दिन तक बाजारों में अच्छी खासी ग्राहकी बनी हुई है। बर्तन, गहने, कपड़े के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, आकर्षक आकाश दीप, तोरण व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सजावट, दीये, रंगोली, फल-फ्रूट, फूल, श्रृंगार सामाग्री से बाजार गुलजार है। 24 अक्टूबर को लक्ष्मीपूजन के पश्चात रात 2 बजे से सूर्यग्रहण का सुतक लगने से सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। दूसरे दिन होने वाली गोर्वधन पूजा अौर अन्नकूट 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
Created On :   23 Oct 2022 9:37 AM GMT