- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- कामठी में 21 से 25 जून तक नि:शुल्क...
कामठी में 21 से 25 जून तक नि:शुल्क योग शिविर
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय यूएनओ में लिया गया। इस उपलक्ष्य में कामठी में मां शारदा ज्ञान मंदिर हमालपुरा व भागूबाई समाज भवन गोयल टॉकीज के पीछे इन दोनों स्थानों में 21 जून से 25 जून तक नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। योग शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और योग के प्रति सबकी रुचि बढ़े इस उद्देश्य से एक रैली सोमवार की सुबह मां शारदा ज्ञान मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां शारदा ज्ञान मंदिर पर खत्म हुई। प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए। शिविर से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील मां शारदा ज्ञान मंदिर में योग गुरु प्रभु नवघरे व भागूबाई समाज भवन में बबीता ने किया है। शिविर को सफल करने हेतु श्रीकांत सहारे, संजय गोयल, द्वारकाधीश परवानी, नीलकंठ इटनकर, प्रकाश इटनकार, जयप्रकाश, निर्मल दावानी सहित बड़ी संख्या में सभी योग साधक प्रयासरत हैं। उसी प्रकार महादेवघाट योगासन ध्यान केंद्र द्वारा 18 जून से शुरू योग शिविर का समापन 21 जून को होगा। योग शिविर में चंद्रशेखर मेश्राम द्वारा योग प्रेमियों को योगा के गुरु सिखाए जा रहे हैं। 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया है तथा सुबह 8 से 8.30 बजे सत्कार कार्यक्रम होगा। योग शिविर का बड़ी संख्या में लोगों से लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है।
भिलगांव में योग शिविर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को भिलगांव स्थित हस्तिनापुर रोड भिल सिटी 2 में सुबह 7 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है। भिलगांव तथा आसपास के सभी नागरिकों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर का लाभ लेने का आह्वान आयोजक जिप सदस्य मोहन माकडे तथा भिलगांव भाजपा महिला उपाध्यक्ष चंदा माकडे ने किया है।
Created On :   21 Jun 2022 10:09 AM GMT