महिलाएं शुुरू करेंगी शराब की दुकान के सामने चकना सेंटर

Women will start chakna center in front of liquor shop
महिलाएं शुुरू करेंगी शराब की दुकान के सामने चकना सेंटर
फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार महिलाएं शुुरू करेंगी शराब की दुकान के सामने चकना सेंटर

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान के कुछ क्षेत्राें में पिछले कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस तथा आबकारी विभाग की अनदेखी से क्षेत्र के अवैध शराब व्यवसायियों के हौसले बुलंद नजर अा रहे हैं। रिहायशी इलाकों में बेखौफ चल रही  अवैध शराब की दुकानों के सामने से आवागमन के दौरान महिलाओं से छींटाकशी व अश्लील हरकतों का भय हमेशा बना रहता है। इन दुकानों के खिलाफ शिकायतों का असर न होता देख शिवसेना महिला आघाड़ी की कन्हान शहर प्रमुख मनीषा चिखले ने कन्हान के थानेदार विलास काले को एक पत्र लिखकर अवैध शराब की दुकान के सामने चकना सेंटर लगाने की इजाजत मांगी है। चिखले द्वारा थानेदार काले को भेजे गए पत्र के अनुसार कन्हान के पिपरी स्थित दुर्गा माता मंदिर के पीछे अवैध शराब की दुकान कई दिनों से चलाई जा रही है।  दुकान के सामने वह चकने की दुकान लगाना चाहती हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो। चिखले द्वारा बकायदा चकने की दुकान के उद्घाटन की तारीख तथा समय भी तय किया गया है। चिखले के मुताबिक मंगलवार 8 मार्च को दोपहर 2 बजे अवैध शराब की दुकान के सामने चकने की दुकान का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर नगराध्यक्ष करुणा आष्टणकर तथा थानेदार विलास काले स्वयं उपस्थित रहेंगे। पत्र प्रतिलिपि  सांसद कृपाल तुमाने, विधायक अधि. आशीष जैस्वाल तथा शिवसेना उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले को भी भेजी गई है। अब मंगलवार को देखना यह है कि शिवसेना महिला आघाड़ी द्वारा क्या वाकई में अवैध शराब की दुकान के सामने चकने की दुकान लगाई जाती है या इसके पूर्व स्थानीय पुलिस नींद से जागकर अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाती है।
 

Created On :   6 March 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story