आकर्षक झांकियों के साथ निकली वरुणदेव झूलेलाल की शोभायात्रा

Varundev Jhulelals procession came out with attractive floats
आकर्षक झांकियों के साथ निकली वरुणदेव झूलेलाल की शोभायात्रा
उमड़े श्रद्धालु आकर्षक झांकियों के साथ निकली वरुणदेव झूलेलाल की शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। झूलेलाल जयंती पर कांटी ओली स्थित प्रभुश्रीराम सिंधु भवन में शनिवार को सुबह 11 बजे बहराने साहेब की स्थापना व ज्योत प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक महाप्रसाद का सैकड़ों सिंधी समाजबंधुओं ने लाभ उठाया। शाम 5 बजे वरुणदेव झूलेलाल की आकर्षक रथ में प्रतिमा विराजित की गई थी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष झूलेलाल जयंती में आकर्षक झांकियां लोगों के अाकर्षण का केंद्र बनी रही। जरीपटका के साईं चांदूराम छेज साईं पार्टी के साथ भजन मंडली भजन गायक जीतू धरमा पार्टी द्वारा गाए गए साईं झूलेलाल के भजनों पर समाज बंधु झूमते नाचते व छज नृत्य करते हुए मार्गों पर उपस्थित लोगों को मोहित कर रहे थे। सजीव झांकी के रूप में भगवान शंकर व मां काली के रुद्रावतार तथा सुसज्जित वाहन पर झूलेलालजी की प्रतिमा तथा सजीव पात्र के रूप में झूलेलाल की सजीव झांकिंया शोभायात्रा मार्गों को आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। मार्गों पर श्रद्धालुओं को शीतपेय, अल्पोहार के वितरण भी किए जा रहे थे। मार्गों के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। युवाओं द्वारा सिंधी छज नृत्य के साथ भगवान झूलेलाल के प्रति आस्था देखते ही बन रही थी। शोभायात्रा कांटी ओली, दाल ओली नं. 2, दाल ओली नं. 1, जूनी ओली, कपड़ा मार्केट, फेरुमल चौक, सिंधी चाल, होते हुए सिंधी काॅलोनी व अन्य मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस कांटी ओली स्थित प्रभु श्रीराम भवन पहुंची। कोरोना महामारी में दो वर्ष तक धार्मिक शोभायात्रा नहीं निकल पाई। सभी शासकीय नियमों के वापस होने पर शहर में प्रथम बार गुढ़ीपाड़वा, नववर्ष, झूलेलाल जयंती की यह शोभायात्रा सिंधु समाज की शहर में निकलने वाली सबसे बड़ी शोभायात्रा में सिंधी समाज के सैकड़ों युवा, बुजुर्ग, महिलाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था। झूलेलाल जयंती महाप्रसाद सफलतार्थ पुज्य सिंधी पंचायत व झूलेलाल सिंधू सेवा समिति कामठी-कन्हान के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रयास किया।

Created On :   3 April 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story