दो दिवसीय खुली कैरम स्पर्धा का समापन और पुरस्कार वितरित

Two-day open carrom competition concluded and prizes distributed
दो दिवसीय खुली कैरम स्पर्धा का समापन और पुरस्कार वितरित
आयोजन दो दिवसीय खुली कैरम स्पर्धा का समापन और पुरस्कार वितरित

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। गणतंत्र दिवस व हजरत बाबा ताजुद्दीन के जन्मदिन पर फुलसिंग नाईक क्रीड़ा मंदिर अंतर्गत शाखा-गहुहिवरा रोड, पाटील पर 26 से 27 जनवरी तक खुली कैरम स्पर्धा का आयोजन किया गया था। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 2100 रुपए रखा गया था। कामठी, कन्हान, खापरखेड़ा और नागपुर के राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित 64 खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग लिया। स्पर्धा ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के नियमों तहत खेली गई। दो दिन तक चली स्पर्धा में फाइनल में गुरुचरण तांबे और कृणाल राऊत पहुंचे। गुरुचरण तांबे ने सीधे दो गेम में ही फाइनल अपने नाम कर स्पर्धा जीत ली। कृणाल राऊत को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर कन्हान के इमरान अली तथा कांद्री के खिलाड़ी गणेश साहू, चौथे स्थान पर रहे। स्पर्धा हाॅल में रात 8.30 बजे पुरस्कार वितरण का आयोजन कांद्री के उपसरपंच श्यामकुमार (बबलू) बर्वे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मंच पर प्रशांत वाघमारे, मुख्य रेफरी ईश्वर सायरे मास्टर, सुभाष केडवादकर, किशोरीलाल अरोरा उपस्थित थे। चारों पुरस्कारों की धनराशि के साथ खिलाड़ियों को शील्ड और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जूनियर विदर्भ कैरम एसोसिएशन के मान्यता प्राप्त खिलाड़ी मास्टर अल इयासिन को उनके बेहतर खेल के लिए विशेष प्रोत्साहन 500 रुपए देकर और बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के रूप में मंगेश राऊत को 200 रुपए देकर उत्साह बढ़ाया गया।

स्पर्धा को सुचारू रूप से चलाने वाले मुख्य रेफरी ईश्वर सायरे मास्टर तथा 6 रेफरियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के अध्यक्ष ने कांद्री में एक बड़ी कैरम स्पर्धा आयोजित करने के लिए आयोजकों का आभार माना और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के बाद निरंतर इस तरह की स्पर्धा आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देने के दृष्टि से खुद आगे बढ़कर मदद करने का आश्वासन दिया। संचालन दिनेश अंडरसहारे ने किया। सफलतार्थ आयोजक समिति के किशोरीलाल अरोरा, शैलेंद्र माटे, शीतल भीमनवार, लक्ष्मीकांत(गुड्डू) करेमोरे, गणेश साहू आदि ने प्रयास  किया।

Created On :   30 Jan 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story