जनपद पंचायत की लेखापाल ४ हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

Trap taking bribe of 4 thousand, the accountant of Janpad Panchayat
जनपद पंचायत की लेखापाल ४ हजार की रिश्वत लेते ट्रेप
रीवा जनपद पंचायत की लेखापाल ४ हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

डिजिटल डेस्क, रीवा ।  लोकायुक्त रीवा की टीम ने सिंगरौली जिले की बैढऩ जनपद पंचायत में पदस्थ लेखापाल निधि शुक्ला को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। महिला लेखापाल ने सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को पंचायत के खाते में डालने के बदले पांच हजार रूपये मांगे थे। 
दो लाख थे मंजूर
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि सिंगरौली जिले के ग्राम  करामी निवासी नन्द कुमार पाल की शिकायत पर सोमवार को आरोपी लेखापाल  निधि शुक्ला को जनपद पंचायत कार्यालय में ट्रेप किया गया है। करामी  ग्राम पंचायत में पीसीसी रोड निर्माण के लिए दो लाख रूपये स्वीकृत हुए थे। यह राशि पंचायत के खाते में डालने के एवज में पांच प्रतिशत कमीशन मांगा गया था। 
पहले भी लिया एक हजार
लेखापाल ने एक हजार रूपये पहले ले लिए थे। शेष चार हजार रूपये सोमवार को अपने कक्ष में लिए। रंगे हाथ पकडऩे के लिए तैयार लोकायुक्त टीम ने इशारा मिलते ही दबोच लिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, जियाउल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, ऋतुका शुक्ला सहित १२ सदस्यीय दल शामिल रहा।

Created On :   1 March 2022 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story